जालंधरः जालंधर में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिले में 27 इलाकों को सील रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि आज कोरोना को 125 लोगों ने मात दे दिया है जिसके बाद उन्हें अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है।
इस तरह अब तक जालंधर में 3384 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। जिन 125 मरीज़ों को आज छुट्टी दी गई उनमें सिविल अस्पताल से 19, कोविड केयर सैंटर से 31 और अलग -अलग प्राईवेट अस्पतालों से 24 और होम कुअरंटीन का समय पूरा करने वाले 51 मरीज़ शामिल हैं। छुट्टी मिलने उपरांत इन मरीज़ों ने सिविल अस्पताल और कोविड केयर सैंटर के डाक्टरों और मैडीकल स्टाफ का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी देखभाल की।
नीचे पढ़ें 27 इलाको की पूरी लिस्ट-
? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……
? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया