You are currently viewing पंजाब के ये 17 सरकारी स्कूल जाने जाएंगे स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के नाम से

पंजाब के ये 17 सरकारी स्कूल जाने जाएंगे स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के नाम से

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देने के लिये राज्य सरकार ने संगरूर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, तरन तारन, अमृतसर, एस.ए.एस नगर और फ़तेहगढ़ साहिब जिलों के 17 सरकारी स्कूलों का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया है। सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों पर अमल करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इन स्कूलों का नाम बदलने का फ़ैसला लिया गया था।

इस संबंध में संगरूर जिले के चार स्कूलों इनमें सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धुरी का नाम ग़दरी बाबा ठाकुर दास जी पर, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धर्मगढ़ का नाम शहीद सिपाही मुकुंद सिंह पर, सरकारी माध्यमिक स्कूल कलौदी का नाम स्वतंत्रता सेनानी बाजा सिंह पर, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छाहड़ का नाम स्वतंत्रता सेनानी हरनाम सिंह पर, जालंधर जिले के सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल नेहरू गार्डन का नाम स्व. लाला जगत नारायण पर, एसएसएस नगर के सरकारी हाई स्कूल कंडाला का नाम शहीद नायक गज्जण सिंह पर, लुधियाना जिले के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल हांस कलां का नाम शहीद उत्तम सिंह हांस पर, लुधियाना जिले के ही सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल का नाम शहीद सिपाही सुखदेव सिंह पर, पटियाला जिले के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी बंता सिंह धालीवाल पर, हाेशियारपुर के सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर का नाम शहीद अमनदीप सिंह पर, एसबीएस नगर के गोबिंदपुरा के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल का नाम देश भक्त मास्टर काबल सिंह पर, एस.बी.एस. नगर के ही सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल गोसल का नामकरण बब्बर दलीप सिंह से, तरन तारन जिले के चोहला साहिब के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) का नामकरण लांस नाइक शहीद शिंगारा सिंह से, अमृतसर जिले के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल भकना कलां का नामकरण शहीद गुरसाहिब सिंह पर, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लोपोके अमृतसर का नाम शहीद भाई मेवा सिंह पर, सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े अमृतसर का नामकरण नामधारी शहीद हाकम सिंह से और फ़तेहगढ़ साहिब जिले के सरकारी हाई स्कूल अजनेर का नाम शहीद तारा सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के कई अन्य स्कूलों का नाम भी शहीदों और स्वतंत्रता संग्रामियों के नाम पर रखा गया है जिन्होंने देश की खातिर अनूठी वीरता का परिचय दिया है।

These 17 government schools of Punjab will be known as freedom fighters and martyrs