You are currently viewing जालंधर DC ऑफिस समेत कई जिलों में नहीं होगा काम, तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी

जालंधर DC ऑफिस समेत कई जिलों में नहीं होगा काम, तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी

जालंधर: पंजाब के जालंधर सहित कई जिलों के डीसी कार्यालयों में बुधवार से तीन दिनों तक कामकाज प्रभावित रहेगा। डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन द्वारा 15 जनवरी से 17 जनवरी तक हड़ताल का आह्वान किया गया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह कदम उठाया गया है।

इस हड़ताल के चलते एसडीएम, तहसील और उप-तहसील कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहेगा, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस विरोध प्रदर्शन के बाद भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो 18 जनवरी को आगे की कार्रवाई की घोषणा की जाएगी और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि प्रमुख है। डीसी कार्यालयों में वरिष्ठ सहायकों को पदोन्नति पाने में लगभग 27-28 वर्ष लग जाते हैं, इसलिए वे चाहते हैं कि उनके लिए पदोन्नति का कोटा 100% कर दिया जाए। एसडीएम कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-2 (राजस्व एवं अभिलेख) के पद पर भी केवल वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति की मांग है, जिसके लिए नियमों में संशोधन या पत्र जारी करने की अपेक्षा है। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों की मांग है कि डीसी, एसडीएम, तहसील और उप-तहसील कार्यालयों में जहाँ पदों की कमी है, वहाँ नए पद सृजित किए जाएँ, और उन्हें 5% प्रशासनिक भत्ता भी दिया जाए। इन मांगों के अलावा, कर्मचारियों की कुछ अन्य मांगें भी हैं जिन्हें वे सरकार से पूरा करवाना चाहते हैं।

इस हड़ताल का सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा, जिन्हें अपने सरकारी कार्यों के लिए डीसी कार्यालयों, एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों और उप-तहसीलों पर निर्भर रहना पड़ता है। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि रिकॉर्ड, राजस्व संबंधी कार्य, और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं इस हड़ताल से बाधित होंगी।

There will be no work in many districts including Jalandhar DC office