You are currently viewing पंजाब में पटाखे बेचने पर नहीं रहेगा प्रतिबंध, व्यापारियों को लिखित आदेश का इंतजार

पंजाब में पटाखे बेचने पर नहीं रहेगा प्रतिबंध, व्यापारियों को लिखित आदेश का इंतजार

लुधियाना (PLN-Punjab Live News) पंजाब में दीपावली पर पटाखे बेचने पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। यह जानकारी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दी है। सीएम चन्नी ने कहा कि उन्होंने खुद भी पटाखे बेचे हैं, इसलिए वह व्यापारियों का दर्द समझते हैं, क्योंकि दिवाली के मद्देनजर व्यापारियों ने करोड़ों रुपए के पटाखे खरीदे हुए है, ऐसे में पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगने से व्यापारियों को भारी नुुकसान हो सकता है। इसलिए पंजाब में पटाखे बेचने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।

गौर हो कि मंगलवार को पंजाब में पटाखे बेचने पर प्रतिबंध की खबरें आ रही थी, इसमें मुख्य रूप से पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ और जालंधर के बारे में बताया गया था, क्योंकि इन दोनों जिलों की हवा काफी खराब थी, जिसके चलते यहां पटाखे बेचने पर प्रतिबंध की बातें कही जा रही थी। इन सब के बीच सीएम चन्नी ने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब में पटाखे बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आदेश जारी नहीं हुए है। आदेश जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

There will be no ban on selling firecrackers in Punjab traders are waiting for written order