जालंधर: शहर के कई इलाकों में आज, रविवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर कॉरपोरेशन ने आवश्यक मरम्मत कार्यों के चलते दो अलग-अलग फीडरों पर बिजली कटौती करने का निर्णय लिया है।
पहला शटडाउन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान 132 केवी चिल्डन पार्क बिजली घर से चलने वाले 11 केवी सेंट्रल टाउन फीडर की मरम्मत की जाएगी। इस कारण सेंट्रल टाउन, शिवाजी पार्क, रियाज़पुरा, मिलाप चौक, हिंद समाचार ग्राउंड, पक्का बाग, कोट पाक्शिया और आवा मोहल्ला में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
वहीं, दूसरा शटडाउन दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक निर्धारित है। इस अवधि में 132 केवी एस/एस पिम्स बिजली घर से चलने वाले 11 केवी न्यू बारादरी फीडर पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे न्यू डैशमेश नगर (लाडोवाली रोड), अर्जन नगर (बाल्मीकि मोहल्ला), लाडोवाली रोड, पुड़ा कॉम्प्लेक्स, राजिंदर नगर, कांग्रेस भवन एनआरआई सभा के पास, न्यू बारादरी, तहसील कॉम्प्लेक्स और एमटीएस नगर, एसएसपी ऑफिस के पास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।
View this post on Instagram
There will be a long power cut in Jalandhar today