चंडीगढ़: पंजाब में इस हफ्ते लगातार तीन दिनों तक छुट्टियां रहेंगी। 15, 16 और 17 नवंबर को राज्य के सभी सरकारी और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। पंजाब सरकार ने यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व और शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को देखते हुए लिया गया है।
15 नवंबर (शुक्रवार) को श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाया जाएगा, जिसके कारण सरकारी छुट्टी रहेगी। इसके बाद 16 नवंबर (शनिवार) को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है। इसके अलावा 17 नवंबर (रविवार) को भी छुट्टी रहेगी।
बता दें कि नवंबर का महीना पंजाब में छुट्टियों से भरपूर रहा है। दिवाली के त्योहार पर भी राज्य में छुट्टियां मनाई गई थीं। अब लगातार तीन दिन की छुट्टियों से लोगों के पास घूमने-फिरने का अच्छा मौका होगा।
there-will-be-3-consecutive-holidays-in-punjab-this-week-all-schools-colleges-and-government-offices-will-remain-closed