नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में चल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान बुधवार को भगदड़ मच गई। भीड़ अधिक होने के कारण कुछ लोग बेहोश हो गए तो कुछ नीचे गिरकर चोटिल हो गए। कुछ लोगों के परिवार के सदस्य एक दूसरे से बिछड़ गए। किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया। इससे यहां की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सुबह दस बजे से बाबा बागेश्वर का दरबार लगना था, लेकिन उससे काफी पहले ही लोग कथा स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए। कुछ लोग रात से ही पंडाल में रुके हुए थे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर करीब एक बजे मंच पर पहुंचे तो लोग ज्यादा उत्साहित हो गए और बेकाबू होने लगे। गर्मी अधिक होने की वजह से अचानक कुछ लोग बेहोश हो गए। दोपहर करीब 1:30 बजे पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
देखें VIDEO-
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही अपील करते हुए कहा कि जो इधर-उधर खड़े हैं, वह थोड़ा पीछे हट जाएं जिससे पंडाल के अंदर हवा आ सके। हालात को देखते हुए बाबा बागेश्वर को डेढ़ घंटे में ही दरबार से जाना पड़ा, जबकि बताया जा रहा है कि दरबार लगाने का समय चार घंटे निर्धारित था।
कार्यक्रम के एक आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ दरबार में पहुंची। पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया गया। कोई घटना नहीं हुई। कथा के आयोजकों ने बुधवार को 8 से 10 लाख लोगों के पंडाल में पहुंचने का दावा किया है।
There was a stampede in the story of Dhirendra Shastri, some people fainted – many devotees injured, VIDEO viral on social media