लुधियाना: लुधियाना के दुगरी इलाके में स्थित MGM स्कूल में आज जमकर हंगामा हुआ। स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ अध्यापकों को बिना नोटिस के नौकरी से निकाले जाने के विरोध में छात्रों, अध्यापकों और उनके परिजनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की। स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि कुछ अध्यापकों ने छात्रों को बहका फुसलाकर उनके साथ मिलकर यह हंगामा किया है। वहीं, अध्यापकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन मनमाने ढंग से अध्यापकों को नौकरी से निकाल रहा है और छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित कर रहा है।
स्कूल की एक शिक्षिका कनिका ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने 12 महिला अध्यापकों को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन अक्सर अध्यापकों से कुछ दिन काम करवाता है और फिर बिना किसी नोटिस के उन्हें निकाल देता है। इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है और अध्यापकों की मानसिक स्थिति खराब होती है। एक अन्य शिक्षिका रुपिका ने कहा कि उन्होंने मार्च में स्कूल में डांस टीचर के पद पर जॉइन किया था और आज बिना किसी कारण के उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
छात्र अमनजीत सिंह ने कहा कि वह 9वीं कक्षा का छात्र है और स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से वह बहुत दुखी है। उसने कहा कि सत्र समाप्त होने वाला है और परीक्षाएं भी नजदीक हैं। ऐसे में अध्यापकों को निकालना गलत है।
स्कूल के डायरेक्टर गजिंद्र सिंह थिंद ने कहा कि जिन अध्यापकों की कार्यशैली सही नहीं थी, उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उन्होंने कहा कि नौकरी में रखने से पहले अध्यापकों से एक समझौता किया गया था जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि यदि उनकी कार्यशैली सही नहीं होगी तो उन्हें किसी भी समय नौकरी से निकाला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को बहका फुसलाकर अध्यापकों ने यह हंगामा किया है और किसी भी छात्र को स्कूल में प्रवेश करने से रोका नहीं गया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और दोनों पक्षों को शांत कराया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
There was a huge uproar in MGM school, 12 teachers were fired without notice; the school director’s statement came out