जालंधर: जालंधर के सिविल अस्पातल में उस समय माहौल गरमा गया जब पर्ची काउंटर पर SMO सतिंदरजीत सिंह बजाज के ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड में हाथापाई हो गई। इस दौरान दोनों में जमकर थप्पड़ चले। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करके शांत करवाया।
देखें VIDEO-
इस संबंध में डॉक्टर सतिंदरजीत सिंह बजाज ने बताया कि उनका ड्राइवर अपनी माता की पर्ची बनवाने के लिए पर्ची काउंटर पर गया था। जहां सिक्योरिटी गार्ड और उनके ड्राइवर सुभाष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
डॉक्टर ने बताया कि इस घटना को लेकर जब उन्हें पता चला तो उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की। जिसके बाद दोनों को बुलाकर समझा दिया गया। अब दोनों में विवाद सुलझ गया है। वहीं ड्राइवर सुभाष ने कहा कि उसकी सास पर्ची बनवा रही थी। इस दौरान वह भी वहां पर खड़ा था। सुभाष ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड ने उसे साइड पर होने के लिए कहा था। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। सुभाष ने कहा कि अब दोनों में मामला सुलझ गया है।
There was a fierce slap fight between the security guard and the SMO driver in Jalandhar Civil Hospital, see the video of the fight