जालंधर: पंजाब के स्कूली छात्रों के लिए मार्च का महीना मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। मार्च महीने की छुट्टियों की सूची जारी हो गई है और इस बार 31 दिनों के महीने में छात्रों को खूब अवकाश मिलने वाले हैं। मार्च में 5 रविवार और 4 सरकारी छुट्टियां हैं। इन सरकारी छुट्टियों में दो आरक्षित छुट्टियां भी शामिल हैं, जबकि एक सरकारी छुट्टी रविवार के दिन ही पड़ रही है।
मार्च महीने में छुट्टियों की शुरुआत होली के त्योहार से होगी। रंगों का त्योहार होली शुक्रवार, 14 मार्च को है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में सरकारी अवकाश रहेगा और सभी स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके बाद, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस 23 मार्च को मनाया जाएगा, जो कि इस बार रविवार को पड़ रहा है। महीने के अंत में, सोमवार, 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा और इस अवसर पर भी सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।
इन सरकारी छुट्टियों के अतिरिक्त, शनिवार, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भी पंजाब सरकार ने अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा, होला मोहल्ला पर्व शनिवार, 15 मार्च को मनाया जाएगा और इस दिन भी राज्य में आरक्षित अवकाश रहेगा।
यह ध्यान देने योग्य है कि मार्च के महीने में 5 रविवार और 5 शनिवार हैं। कई स्कूलों में शनिवार को भी अवकाश रहता है। स्कूली छात्र मार्च के महीने में पढ़ाई के साथ-साथ खूब मौज-मस्ती भी कर सकेंगे।
View this post on Instagram
There are lots of holidays for Punjab students in March