You are currently viewing जालंधर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, लाखों की नकदी और सामान लेकर चोर फरार; पॉर्श इलाके में स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को बनाया निशाना

जालंधर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, लाखों की नकदी और सामान लेकर चोर फरार; पॉर्श इलाके में स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को बनाया निशाना

जालंधर: जालंधर शहर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शहर के पॉश इलाके से सामने आया है जहां चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बेचने वाले शोरूम को अपना निशाना बनाया। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को इस संबंध में शिकायत दे दी गई है।

जानकारी देते हुए शोरूम के मालिक अवतार सिंह ने बताया कि वडाला चौक से अर्बन स्टेट की ओर जाते रस्ते में प्रीत इलेक्ट्रॉनिक नाम से उनका शोरूम है। रोज की तरह गुरुवार को वह अपना शोरूम बंद कर घर चले गए थे।

सुबह जब उनका बेटा दुकान पर पहुंचा तो, उसने देखा की दुकान का सारा कैश और लाखों रुपए का सामान चोरी हो चुका था। इसके बाद उन्होंने तुरंत अवतार सिंह को जानकारी दी और वह मौके पर पहुंच गए।

शोरूम के मालिक अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी छत के रास्ते शोरूम के अंदर घुसे थे। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले पूरे शोरूम में लगे सीसीटीवी उखाड़ कर फेक और वाईफाई का कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद आरोपियों ने सारी वारदात को अंजाम दिया।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

उन्होंने बताया कि आरोपी दुकान के अंदर पड़ा करीब लाख रुपए का कैश अपने साथ ले गए। अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें 4 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दुकान के अंदर से आरोपी महंगी तारें भी अपने साथ ले गए। चोरी के बाद आरोपी जिस रास्ते से शोरूम में घुसे थे, उसी रास्ते से वह वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Theft incidents are not stopping in Jalandhar, thieves abscond with cash and goods worth lakhs; The electronic showroom located in Porsche area was targeted