कपूरथला: अमेरिका में कपूरथला के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि हाथ में स्टोर लूटने आए बंदूक लिए एक शख्स कपूरथला के युवक को धमकाता नजर आ रहा है। वह स्टोर काउंटर के दूसरी ओर आकर युवक से पैसों की मांग करता है। युवक पैसे दे भी देता है, बावजूद इसके हथियार थामे शख्स युवक की पीठ में गोलियां मार देता है जिससे उसकी मौके पर मौत हो जाती है। इधर, बेटे के मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने पंजाब सरकार से बेटे को इंसाफ और शव को वापस पंजाब लाने की गुहार लगाई है ताकि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें।
The youth of Kapurthala was shot dead, the robbers who came to rob the store committed the crime