जालंधर: नगर निगम ने आज सुबह-सुबह सैदा गेट के पास अवैध तरीके से बनाई जा रही बिल्डिंग गिरा दी। यह कार्रवाई बिल्डिंग ब्रांच ने की है। निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में एटीपी सुषमा गौतम के क्षेत्र में कार्रवाई की गई है।
एटीपी सुखदेव सिंह के अनुसार, जिस बिल्डिंग को गिराया गया है वह वह कॉमर्शियल थी जिसका नक्शा पास नहीं करवाया गया और बिना लैंड यूज चेंज करवाए अवैध तरीके से बनाई जा रही थी। बिल्डिंग के मालिकों को निगम ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन मालिकों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और न ही निगम को कोई जवाब दिया। उल्टा नोटिस के बावजूद बिल्डिंग का काम जारी रखा।
The yellow paw of the Municipal Corporation ran early in the morning in Jalandhar the building being constructed illegally was demolished