You are currently viewing बेकाबू बस ने सड़क पर कईयों को कुचला, 6 की दर्दनाक मौत, 26 घायल; कई गाड़ियों को भी पहुंचाया नुकसान

बेकाबू बस ने सड़क पर कईयों को कुचला, 6 की दर्दनाक मौत, 26 घायल; कई गाड़ियों को भी पहुंचाया नुकसान

मुंबई: सोमवार रात कुर्ला में एक भीषण बस हादसा हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 26 से अधिक लोग घायल हो गए। बेस्ट की 332 नंबर की बस अंबेडकर नगर के बुद्ध कॉलोनी के पास अनियंत्रित हो गई और एक सोसायटी की दीवार से टकरा गई।

हादसे के समय बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और उसने कई वाहनों और पैदल चलने वालों को टक्कर मारी। घायलों को तुरंत भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस क्यों अनियंत्रित हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई। फिर बस ने 30 लोगों को कुचल दिया। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ की जान भी चली गई। घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

the-uncontrolled-bus-crushed-many-people-on-the-road-6-died-tragically