You are currently viewing लुधियाना जा रही बस का टायर निकला, स्पीड से झुग्गी में जा घुसा टायर, तीन लोग घायल; यात्री दहशत में

लुधियाना जा रही बस का टायर निकला, स्पीड से झुग्गी में जा घुसा टायर, तीन लोग घायल; यात्री दहशत में

जगराओं: जगराओं में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मोगा से लुधियाना जा रही एक प्राइवेट बस का पीछे का टायर अचानक निकल गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए और बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। मोगा से लुधियाना जा रही बस गुरुद्वारा नानकसर के पास पहुंची थी कि अचानक उसके पीछे के दोनों टायरों के नट-बोल्ट खुल गए। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ कर पाता, बस का एक टायर निकलकर सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसा। इस हादसे में झुग्गी में रहने वाले जोगी सदा, उनके बेटे सौरव और एक अन्य व्यक्ति इंदर घायल हो गए।

टायर निकलने के बाद बस अचानक रुक गई, जिससे बस में सवार करीब 40 यात्री दहशत में आ गए। कुछ यात्री सीटों से टकरा गए और उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं। हालांकि, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यात्रियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस का टायर निकलने का कारण टायर के नट-बोल्टों का ढीला होना था। यह हादसा सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा के मुद्दे को उठाता है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए बसों की नियमित जांच की जानी चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

The tyre of a bus going to Ludhiana came off, it entered a slum at high speed, three people injured; passengers in panic