You are currently viewing सड़क पर लगे बैरिकेट्स के चलते पलटा ट्राला, सड़क पर बिखरे पाउडर के पैकेट; चालक की सूझबूछ से बची जान

सड़क पर लगे बैरिकेट्स के चलते पलटा ट्राला, सड़क पर बिखरे पाउडर के पैकेट; चालक की सूझबूछ से बची जान

अबोहर: अबोहर-मलोट रोड पर गांव चनणखेरा के पास गुरुवार को एक बड़ा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राला चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। इस हादसे का कारण सड़क पर लगे बैरिकेट्स को बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, हनुमानगढ़ निवासी इकबाल सिंह का ट्राला, जिसमें पाउडर के पैकेट भरे हुए थे, को चालक हरबंस फिरोजपुर ले जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे जब ट्राला चनणखेरा के पास पहुंचा, तो सड़क पर लगे बैरिकेट्स को पार करने की कोशिश में ट्राला अनियंत्रित हो गया और एक खड्डे में पलट गया।

इस हादसे के कारण ट्राले में भरे पाउडर के पैकेट जमीन पर बिखर गए। चालक की सतर्कता के कारण उसकी जान बच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

 

the-trolley-overturned-due-to-the-barricades-on-the-road-packets-of-powder-scattered-on-the-road-the-drivers-presence-of-mind-saved-his-life