You are currently viewing देश में कोरोना के कुल मामले 60 लाख के करीब, बीते 24 घंटों में 85,362 नए मामले आए सामने, इतने लोगों की मौत

देश में कोरोना के कुल मामले 60 लाख के करीब, बीते 24 घंटों में 85,362 नए मामले आए सामने, इतने लोगों की मौत

नई दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आए और 1,089 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।

 

 

इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 59,03,932 हो गई है, वहीं 93,379 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,60,969 हो गई है। साथ ही बीते दिन महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही।

 

 

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 93,420 मरीज ठीक हुए।इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 48,49,584 हो गई है और रिकवरी रेट 81.74 प्रतिशत है।

 

 

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,41,535 टेस्ट किए गए गए। इससे पहले दिन रिकॉर्ड 14,92,409 टेस्ट हुए थे। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 7.02 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।