You are currently viewing बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, इस कारण दिया वारदात को अंजाम; पंजाब पुलिस ने सुलझाई हत्या और लूट की गुत्थी

बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, इस कारण दिया वारदात को अंजाम; पंजाब पुलिस ने सुलझाई हत्या और लूट की गुत्थी

श्री मुकतसर साहिब: श्री मुकतसर साहिब में पुलिस ने गांव मराड़ कला में हुई हत्या और लूट की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार, मृतक लखवीर सिंह का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका पुत्र प्यारजीत सिंह है। वारदात के बाद, प्यारजीत सिंह ने खुद ही लूट की झूठी घटना रचाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एस.एस.पी. तुषार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्यारजीत सिंह, पुत्र लखवीर सिंह निवासी बाजा मराड़, ने पुलिस को बयान दिया कि वह अपने पिता को दवाई दिलाने के लिए कार में जा रहे थे। जब वे गांव मराड़ कला के फाटक के पास पहुंचे, तो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और उनके कान में पिस्टल लगाकर मोबाइल और पर्स लूट लिए।

इस दौरान, एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता के गले में लोहे की सरिए से हमला किया और हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। इस बयान पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने इस वारदात को ट्रेस करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर सभी पहलुओं से जांच शुरू की।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक लखवीर सिंह के पुत्र प्यारजीत सिंह ने ही अपने पिता की चाकू मारकर हत्या की और अपनी कार की बत्ती तोड़कर लूट का झूठा ड्रामा रचा। इसके बाद उसने मामला दर्ज करवाया। फिलहाल, पुलिस ने प्यारजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

प्यारजीत सिंह ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन गेम खेलते समय करीब 25 लाख रुपये हार गया था और उसके पिता लखवीर सिंह, प्यारजीत सिंह से पैसे की वसूली कर रहे थे, जिससे नाराज होकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है।

 

The son turned out to be the murderer of his father, this is why he committed the crime; Punjab Police solved the mystery of murder and robbery