You are currently viewing कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात, 38 दिन का बच्चा भी संक्रमित; 13 मिलियन आबादी घरों में कैद

कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात, 38 दिन का बच्चा भी संक्रमित; 13 मिलियन आबादी घरों में कैद

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है। शीआन शहर में संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में दर्ज मामलों में सबसे ज्यादा हैं। इन संक्रमित मरीजों में 38 दिनों का बच्चा भी शामिल है। स्थानीय प्रशासन ने खतरे से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। लोगों से घर में ही रहने के लिए कहा गया है।

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में ग्लोबल टाइम्स के हवाले से छपी खबर के अनुसार, शीआन शहर में 38 दिनों का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार तीसरे दिन शीआन में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो दर्शाते हैं कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। पूरे देश की बात करें तो पिछले हफ्ते 206 केस सामने आए थे, दो सालों में सबसे ज्यादा हैं।

13 मिलियन आबादी घरों में कैद
शीआन प्रशासन ने 13 मिलियन आबादी को घर में रहने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि हर घर से केवल एक व्यक्ति को तीन दिनों में एक बार जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकलने की इजाजत होगी। लोगों के शहर छोड़ने पर भी रोक लगाई गई है। इसके अलावा, शहर के बाहर चेकपोस्ट बनाई गई हैं, ताकि किसी बाहरी व्यक्ति की शहर में एंट्री न होने पाए। वायरस को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग को भी अंजाम दिया जा रहा है।

The situation is continuously deteriorating due to corona, 38-day-old child also infected; 13 million people imprisoned in homes