You are currently viewing जालंधर में डेरे के सेवादार की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव

जालंधर में डेरे के सेवादार की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव

जालंधर: शहर में पतारा के साथ लगते गांव सेमी में स्थित एक धार्मिक डेरे में सेवा करने वाले सेवादार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसके सिर और गले पर तेजधार हथियार से इतने वार किए गए कि उसका माथा आगे से पूरी तरह से खुल चुका था। मृतक की पहचान करीब 55 वर्षीय जगदीश लाल उर्फ जुमें शाह के रूप में हुई है। घटना का पता उस समय चला जब गांव में रहने वाला हरविंदर सिंह धार्मिक स्थल पर माथा टेकने पहुंचा। इस दौरान उसने वहां पर सेवादार का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पतारा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। इससे मामले के संबंध में एसपी सर्वजीत सिंह बाहिया ने बताया कि जगदीश का गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

The ruthless murder of the servant of the dera in Jalandhar, the body found in a pool of blood