You are currently viewing कोरोना से बच्चों की जान जाने का खतरा नहीं के बराबर, 99.99 प्रतिशत आसानी से कोरोना को दे सकते हैं मात

कोरोना से बच्चों की जान जाने का खतरा नहीं के बराबर, 99.99 प्रतिशत आसानी से कोरोना को दे सकते हैं मात

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बच्चों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने या उनकी जान जाने का खतरा नहीं के बराबर है। यह दावा ब्रिटेन स्थित कई विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन के आधार पर किया है। शोध रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के कोरोना से उबरने की दर 99.995 फीसदी है।

केवल उन्हीं बच्चों के कोरोना संक्रमण के कारण अधिक गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा रहता है, जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं। ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में बालरोग विभाग के रजिस्ट्रार डॉ. क्लेर स्मिथ की देखरेख में किए गए अध्ययन के मुताबिक ब्रिटेन में मार्च 2020 से फरवरी 2021 के बीच 61 बच्चों और किशोरों की मौत हुई। लेकिन इनमें से कोरोना के कारण केवल 25 बच्चों की जान गई, जबकि इस अवधि के दौरान कुल 4,69,000 बच्चे संक्रमित हुए थे। इसका मतलब ब्रिटेन में कोरोना संक्रमित 99.995 फीसदी बच्चे कोरोना को हराने में सफल रहे।

The risk of death of children from corona is negligible, 99.99 percent easily recover from infection