You are currently viewing DIPS कॉलेज में नए सत्र पर करवाया गया सुखमनी साहिब का पाठ

DIPS कॉलेज में नए सत्र पर करवाया गया सुखमनी साहिब का पाठ

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ के प्रांगण में नए सत्र की शुरूआत पर सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। जिसमें प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता, डिप्स पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल जगजीत सिंह, डिप्स चेन के जनरल मैनेजर कुंवर बलविंदर पाल सिंह बल मुख्य तौर पर शामिल हुए।

सभी ने मिलकर पाठ किया और गुरू जी द्वारा दी गई शिक्षा के बारे में जाना। पाठ के बाद छात्राओं ने शब्द कीर्तन से सबको निहाल किया। सभी ने मिलकर संस्था की उन्नति और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की। पाठ के बाद सभी ने मिलकर लंगर खाया।

प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने कॉलेज में नए सत्र की शुरूआत पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और टीचर्स को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा हासिल करने के लिए कहा। उन्होंने छात्राओं को गुरू जी की शिक्षा को अपने जीवन को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

The recitation of Sukhmani Sahib was done on the new session in DIPS College