You are currently viewing पंजाब में नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, हथियारों की नोक पर बाइक सवार को लूटा- उड़ाए लैपटाप, मोबाइल और डेढ़ लाख रुपए

पंजाब में नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, हथियारों की नोक पर बाइक सवार को लूटा- उड़ाए लैपटाप, मोबाइल और डेढ़ लाख रुपए

गुरदासपुर: पंजाब में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला गुरदासपुर में सामने आया है। यहां थाना काहनूंवान के अधीन गांव बेरी के नजदीक 3 हथियारबंद लुटेरों ने लाखों की अंजाम दिया। पीड़ित हरमनदीप सिंह पुत्र सरदार सिंह गांव बेरी ने बताया कि वह गत शाम घोड़ेवाह से अपनी केफे की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था। जब वह गांव खुशहालपुर के रास्ते से जा रहा था तो अचानक झाड़ियों में से निकल कर एक नकाबपोश लड़का मोटरसाइकिल के आगे आ गया। जब उसने मोटरसाइकिल रोका तो अचानक दो और लड़के भी वहां आ पहुंचे। तीनों लुटेरों ने मुंह बांधे हुए थे जिनमें से 2 के हाथ में हथियार था जबकि एक के पास पिस्तौल था।

लुटेरों ने हथियारों की नोक पर उसे जान से मारने की धमकी देकर थैला छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि उस थैले में एक लैपटॉप और दो कीमती मोबाइल फोनों के इलावा डेढ़ लाख रुपए की नगदी थी। उक्त लुटेरे उसके गले की सोने की चेन और हाथ में पहना चांदी का कड़ा और मोटरसाइकिल नंबर पीबी-06 -एन-6280 लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पुलिस चौंकी तुगलवाल में जानकारी दे दी है और पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

The process of robbery is not stopping in Punjab, the bike rider was robbed at the tip of weapons – laptop, mobile and one and a half lakh rupees