नई दिल्ली: दक्षिण सूडान के सरकारी मीडिया के कुल छह कर्मचारियों को एक वीडियो सर्कुलेट करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इस वीडियो में राष्ट्रपति सल्वा कीर को एक आधिकारिक कार्यक्रम में पैंट गीला करते हुए दिखाया गया है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने रॉयटर्स को ये जानकारी दी है।
दिसंबर के एक वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि एक रोड कमीशनिंग कार्यक्रम में जब 71 वर्षीय राष्ट्रपति राष्ट्रगान के दौरान खड़े थे, तब उनके ग्रे पतलून पर एक काला धब्बा फैला हुआ दिख रहा है। वह धब्बा धीरे-धीरे फैल रहा है। हालांकि, यह वीडियो टेलीविजन पर कभी प्रसारित नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित किया गया।
देखें VIDEO-
The President of this country urinated in his pants during the national anthem, see VIDEO