नई दिल्ली: गुजरात में जिसके नाम से पूरा शहर कभी खौफ खाता है उसे महिला एटीएस की टीम ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है। गुजरात पुलिस की एटीएस में शामिल इन लड़कियों की बहादुरी के चर्चे पूरे राज्य में हो रहे हैं।
गुजरात के गैंगस्टर जुसब अल्लारख्खा नाम का एक खतरनाक गैंगेस्टर है। जिसका खौफ गुजरात के जूनागढ़ और आसपास के जिलों में था। इसके ऊपर हत्या के चार मुकदमा दर्ज हैं। लेकिन एक मुठभेड़ के बाद इन महिलाओं पुलिसकर्मियों ने इसको घुटनों पर ला दिया है और हाथ में हथकड़ी पहनाकर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस अधिकारी संतोक ओडेरा ने जानकारी दी है कि इस खतरनाक अपराधी के खिलाफ हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं और इसने एक बार गुजरात पुलिस के बड़े अधिकारी पर भी हमला किया था।