You are currently viewing पंजाब में इकलौते बेटे की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल; मृतक पीछे छोड़ गया मां और बहन

पंजाब में इकलौते बेटे की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल; मृतक पीछे छोड़ गया मां और बहन

लुधियाना: लुधियाना में हंबड़ा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। हादसे में एक ACE गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान गांव सलेमपुरा निवासी 24 वर्षीय करमजीत सिंह के रूप में हुई है। करमजीत लाडोवाल के पास एक कपड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और रोजाना रात की शिफ्ट में जाता था। हादसे के समय वह काम पर जा रहा था।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करमजीत जब फैक्ट्री की तरफ जा रहा था तो एक ACE गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि करमजीत जमीन पर गिर गया और उसके सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर करमजीत को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने ACE गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। करमजीत अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

The only son died in Punjab, the family is crying inconsolably