You are currently viewing तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नए जत्थेदार की हुई ताजपोशी, ज्ञानी कुलदीप सिंह ने सिख समुदाय से की ये अपील

तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नए जत्थेदार की हुई ताजपोशी, ज्ञानी कुलदीप सिंह ने सिख समुदाय से की ये अपील

श्री आनंदपुर साहिब: सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज ने आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नए जत्थेदार के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। यह समारोह तख्त साहिब के पंज प्यारे साहिबानों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज ने आज सुबह तख्त श्री केशगढ़ साहिब पहुंचकर, गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। पदभार संभालने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होने से पहले, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जोगिंदर सिंह ने विशेष अरदास की।

इसके उपरांत, पंज प्यारे साहिबानों ने ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज को जत्थेदार के रूप में मान्यता देते हुए पारंपरिक पगड़ी भेंट की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सचिव श्री प्रताप सिंह और तख्त साहिब के प्रबंधक श्री मलकीत सिंह ने भी ज्ञानी कुलदीप सिंह को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। तख्त साहिब के ग्रंथी सिंहों ने उन्हें सिरोपा भी भेंट किया।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात, जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने वर्तमान पंथिक परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सिख समुदाय से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने सिख पंथ की ओर से तख्त साहिब की सेवा का सम्मान प्रदान करने के लिए दस गुरु साहिबान और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

ज्ञानी कुलदीप सिंह ने इसे अपना सौभाग्य बताया कि उन्हें एक साधारण सिख परिवार में जन्म लेकर इतनी बड़ी सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने अपने जीवन के सफर को याद करते हुए बताया कि उन्होंने एक पाठी सिंह के रूप में अपनी धार्मिक यात्रा शुरू की और बाद में धर्म प्रचार की सेवा को चुना। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे एक प्रचारक के रूप में गुरु पंथ की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे।

The new Jathedar of Takht Shri Kesgarh Sahib was crowned