You are currently viewing जालंधर से कांग्रेसी MLA के भतीजे की कनाडा में हुई दर्दनाक मौत, 300 फीट खाई में बाइक गिरने से हुआ हादसा; पढ़ें

जालंधर से कांग्रेसी MLA के भतीजे की कनाडा में हुई दर्दनाक मौत, 300 फीट खाई में बाइक गिरने से हुआ हादसा; पढ़ें

जालंधर: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजमेर सिंह खैहरा के भतीजे जसमेर सिंह की कनाडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह जालंधर के मलसियां गांव का रहने वाला था। मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मृतर नौजवान के भाई संतोख सिंह खैरा ने बताया कि जसमेर सिंह अपने दूसरे दोस्त अमनदीप सिंह काहलों निवासी अमृतसर के साथ एटीवी राइडिंग के लिए पहाड़ों पर गए थे। जब वह राइड के बाद वापस लौट रहे थे तो बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों लोग 300 फीट गहरी खाई में गिर गए। दोनों युवकों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जसमेर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अमनदीप सिंह का इलाज शुरू कर दिया।

उसकी पत्नी बच्चों के साथ भारत आई हुईं थी। जब वह कनाडा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद वह दिल्ली से घर लौट आईं। दुखद समाचार मिलने के बाद मृतक के रिश्तेदार विधायक लाडी शेरोवालियां भी परिवार के साथ दुख बांटने के लिए उनके घर पहुंचे। फिलहाल मृतक जसमेर की मौत के बाद परिवार ने कनाडा से शव मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

The nephew of a Congress MLA from Jalandhar died a painful death in Canada