मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।
घटना औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उत्तरी पंचायत के योगिया गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार, शंभू सहनी नामक युवक अपने चार दोस्तों के साथ एक ट्रैक्टर चोरी करने आया था। ट्रैक्टर के मालिक गंगा सहनी ने चोरी की भनक लगते ही शोर मचाया और ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। भीड़ ने शंभू सहनी को पकड़ लिया और उसे एक ऑटो में बांधकर रात भर पीटा। कड़ाके की ठंड में युवक लगातार भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अभिजीत अल्केश ने बताया कि शंभू सहनी के ऊपर ट्रैक्टर चोरी करने का आरोप लगा है। असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ट्रैक्टर मालिक गंगा सहनी और उसके भतीजे पुकार सहनी ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
View this post on Instagram
The mob tied the youth in an auto and beat him to death