You are currently viewing जालंधर में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीती रात घर में घुसकर बाप-बेटे पर चलाई गोलियां, हवाई फायर कर मौके से फरार

जालंधर में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीती रात घर में घुसकर बाप-बेटे पर चलाई गोलियां, हवाई फायर कर मौके से फरार

जालंधर: जालंधर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि वह अब वारदात को अंजाम देने से पहले जरा भी नहीं कतराते। ताजा मामला मकसूदां क्षेत्र के रविदास नगर से सामने आया है जहां बीती रात कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर परिवार पर गोलियां चला दी। इस फायरिंग में बाप-बेटा घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर घायल व्यक्ति के भाई आए तो बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए।

इस संबंध में घायल सतनाम लाल ने बताया कि वह मकसूदां में ही पेट्रोल पंप पर काम करता है। रात को जब वह अपने बेटे नवजोत के साथ खाना खा रहे थे तभी बदमाश घर में घुसे। उन्होंने उसके बेटे के सिर पर कड़े मारे और बाद में उस पर पिस्तौल तान दी। उसने पिस्तौल को हाथ बढ़ाकर पकड़ लिया जिस पर बदमाश ने ट्रिगर दबा दिया।

फायर हुआ तो गोली नवजोत के पिता के हाथ में लगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए ताकत लगाकर गोरा बदमाश के पिस्तौल वाले हाथ को नीचे की तरफ कर दिया। गोरा ने फिर से पिस्तौल का ट्रिगर दबाया, जिससे गोली नवजोत की पसलियों के आर-पार हो गई। फिलहाल दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।