जालंधर: कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है। सभी राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी है। घर पहुंचने की चाहत में एक शख्स ने 14 घंटे में 120 किलोमीटर का सफर तय कर लिया। जी हां, जालंधर स्थित केसर पेट्रोल पंप पर काम करने वाला 43 वर्षीय सुदर्शन हिमाचल के कांगड़ा जिले के दरंग गांव में पैदल यात्रा कर पहुंच गया।
दरअसल, उसे उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन में ढील मिलेगी और वह अपने गांव जाकर बीवी-बच्चों से मिल पाएगा, लेकिन पंजाब में कर्फ्यू 3 मई तक बढ़ा दिया गया। इससे परेशान होकर सुदर्शन ने पैदल ही अपने गांव जाने की ठान ली। उसका यह कदम कानून के खिलाफ था, लेकिन उसे बस घर जाने की चाह थी। इसलिए 14 घंटे में 120 किलोमीटर का सफर तय कर वह घर पहुंच गया, लेकिन हिमाचल पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया।