लुधियाना: लुधियाना के हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दहेज के लिए एक व्यक्ति के अपनी दोनों बेटियों के सामने पत्नी से मारपीट की। वह यहीं नहीं रूका इसके बाद फोन के चार्जर की तार से उसका गला दबा दिया। जब बेटियां बीच बचाव के लिए आई तो आरोपी ने उन्हें भी जान मारने की धमकी दी। आरोपी पत्नी को मरा समझकर उसे और अपनी दोनों बेटियों को कमरे में बंद कर फरार हो गया।
बच्चियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर पड़ोसियों से मदद मांगी। पड़ोसी पीड़िता अनुराधा को ईएसआई अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना सदर के अधीन आती चौकी बसंत एवेन्यू की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता अनुराधा के पिता रविंदर कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी प्रताप बाजार में जूतों की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। शादी के समय उन्होंने जेवरात के अलावा कार भी दी थी। आरोपी को सट्टे की लत थी। इस कारण उसने सबकुछ गंवा दिया था। अब वह उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगा था।
चौकी बसंत एवेन्यू के इंचार्ज एएसआई रंजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। आरोपी अभी फरार चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
The man who became dowry for dowry in Ludhiana, beaten the wife badly in front of daughters, tried to kill the charger with a wire – escaped after thinking that he was dead