जालंधर: जालंधर देहात पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर और किंदा हत्याकांड के मुख्य शूटर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा कमांडो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) हरकमलप्रीत सिंह खख ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए छत से छलांग लगा दी थी, जिससे उसका पैर टूट गया। आरोपी गांव रसूलपुर का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या और नशा तस्करी सहित कई मामले दर्ज हैं।
एसएसपी खख ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। जब पुलिस टीम आरोपी को घेरने पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 20 अगस्त, 2024 को कुलविंदर किंदा की हत्या गांव कंग साहबू में की गई थी। इस मामले में थाना नकोदर सदर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही गुरपाल सिंह उर्फ गोपा, बलकार सिंह उर्फ बल्ला, नजीर सिंह और जतिंदर कुमार उर्फ घोली को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
the-main-shooter-of-kinda-murder-case-arrested-in-jalandhar-jumped-from-the-roof-on-seeing-the-police-broke-his-leg