अमृतसर: अमृतसर में बेअदबी करने वाले आरोपी के शव का आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम बातें सामने आई हैं, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। डॉक्टरों द्वारा अब मृतक की उंगली काट कर रखी गई है ताकि बायोमेट्रिक्स से उसकी पहचान की जा सके और इससे साजिश का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी कि वह कहां का था, किसके साथ रहता था और किसने भेजा था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के सिर में गंभीर चोट आई थी। ऐसा लग रहा था जैसे किसी लोहे की वस्तु से मारा गया हो, वह लोहे की वस्तु सख्त हो सकती है या कुछ और। उसके शरीर पर गहरे जख्म थे। शरीर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जिसमें चोट के निशान न हों। उसके शरीर की सारी हड्डियाँ टूट चुकी थीं। डॉक्टर शव की काटी हुई उंगली फिल्लौर की फॉरेंसिक लैब भेजेंगे। उंगली के जरिए एक बार फिर मृतक की पहचान करने की कोशिश करेगी।
वहीं डीएनए जांच के लिए छाती से एक हड्डी भी ली गई है। बता दें, घटना के तीन दिन बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके उंगलियों के निशान आधार कार्ड डेटाबेस से मेल नहीं खाते, जिससे पता चलता है कि या तो किसी ने आधार कार्ड के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की, या उसने आधार कार्ड नहीं बनाया।
The last rites of the accused who tried to sacrilege in Amritsar took place after the post-mortem, the conspiracy would be exposed like this