You are currently viewing लुधियाना में सामने आई इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना, कोरोना संक्रमित महिला के शव को उसके ही बच्चों ने लेने से किया इंकार, खुद जिला प्रशासन को करवाना पड़ा अंतिम संस्कार

लुधियाना में सामने आई इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना, कोरोना संक्रमित महिला के शव को उसके ही बच्चों ने लेने से किया इंकार, खुद जिला प्रशासन को करवाना पड़ा अंतिम संस्कार

लुधियाना: लुधियाना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। शिमलापुरी निवासी कोरोना वायरस से मृतक महिला का शव लेने से उसके की परिजनों ने इनकार कर दिया। इस मामले में एडीसी इकबाल सिंह संधू ने एक वीडियो जारी करके यह दावा किया है कि मृतक परिवार के लोगों ने महिला के शव को क्लेम करने से इंकार कर दिया और प्रशासन को ही यह जिममेदारी निभाने को कहा। जिसके बाद इलाका तहसीदार जगसीर सिंह व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर बॉडी हासिल की। जिसके बाद शमशानभूमि पर लेकर गए। परिजन सौ मीटर दूर गाड़ी में ही बैठा रहा। जब उनसे अंतिम रस्में करने को कहा गया तो उन्होंने उससे भी इनकार कर दिया। हालांकि प्रशासन ने इसके लिए सभी जरूरी बचाव के प्रबंध करने की भी बात कही फिर भी वह कार से बाहर नहीं आए।

एडीसी ने कहा कि यह बेहद दुखद बात है कि जिस मां ने जन्म दिया, आज उसी के बच्चों ने अंतिम संस्कार नहीं किया। बल्कि दूर बैठ कर देखते रहे। जिला प्रशासन के तौर पर खुद मैंने, एसडीएम अमरेंद्र सिंह मल्ही, डीपीआरओ प्रभदीप सिंह नत्थोवाल ने फैसला किया कि अपने निजी जेब से खर्च करके मृतक की आत्मिक शांति के लिए गुरूद्वारा साहिब बाबा दीप माडल टाउन एक्स्टेंशन में श्री अखंड पाठ साहिब रखवाएंगे तथा शनिवार को भोग डाले जाएंगे तथा अंतिम अरदास भी करेंगे। उन्होंने लोगों को अपील की कि हम इंसान जरूर बनें और इंसानियत न छोड़े। ऐसा न हो कि हम एक दूसरे हमेेशा के लिए दूर होते जाए। ऐसे समय में लोग एक दूसरे का साथ जरूर दें और प्रशासन को सहयोग करें।