You are currently viewing जालंधर के मशहूर नगीना पंसारी का परिवार भीषण हादसे का शिकार, डिवाइडर से कार टकराने से 3 सदस्यों की मौत

जालंधर के मशहूर नगीना पंसारी का परिवार भीषण हादसे का शिकार, डिवाइडर से कार टकराने से 3 सदस्यों की मौत

जालंधर: जालंधर-पठानकोट रोड पर माता वैष्णों देवी से लौट रहे जालंधर के मशहूर नगीना पंसारी का परिवार टांडा उड़मुड़ के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें तीन सदस्यों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कनव अग्रवाल पुत्र मधूसुधन अग्रवाल निवासी जिला जालंधर अपने परिवार समेत माता वैष्णो देवी के दर्शन से वापस लौट रहे थे। इस दौरान टांडा उड़मुड़ के निकट गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित गाड़ी डिवाईडर में जा टकराई।

इस दौरान कनव अग्रवाल की पत्नी महक अग्रवाल, बेटी वृंदा और मां रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कनव खुद बुरी तरह घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की तरफ से कार से बाहर निकाला गया और उन्हें श्रीमन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

The family of Jalandhar’s famous Nagina Pansari is the victim of a horrific accident, 3 members died after the car collided with the divider