You are currently viewing वायनाड लैंडस्लाइड में बढ़ती जा रही है मृतकों की संख्या, अब तक 151 लोगों की मौत; जान पर खेलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही सेना; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

वायनाड लैंडस्लाइड में बढ़ती जा रही है मृतकों की संख्या, अब तक 151 लोगों की मौत; जान पर खेलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही सेना; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

नई दिल्ली: वायनाड लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि वायनाड में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड के कारण अब तक कम से कम 151 लोग मारे गए हैं और लगभग 130 घायल हो गए हैं।

वायनाड में चार घंटे के अंदर तीन लैंडस्लाइड होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और सेना सहित कई एजेंसियों को तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड के बाद स्थायी पुल बह जाने के बाद सेना ने एक अस्थायी पुल का इस्तेमाल करके हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है।

रेस्क्यू टीम लाशों को निकालकर केबल के सहारे नदी के पार पहुंचा रही है।

बता दें, यह लैंडस्लाइड सोमवार देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। देर रात तक 1 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया, 3 हजार लोगों को रिहैब सेंटर में भेजा गया है।

रेस्क्यू का आज दूसरा दिन है। मौसम विभाग ने वायनाड समेत 5 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ सकती है।

Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 151 लोगों की मौत, जान पर खेलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही सेना

 

The death toll in Wayanad landslide is increasing