You are currently viewing जालंधर में केनरा बैंक के चीफ मैनेजर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या. इलाके में फैली सनसनी. पुलिस जांच में जुटी

जालंधर में केनरा बैंक के चीफ मैनेजर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या. इलाके में फैली सनसनी. पुलिस जांच में जुटी

 

 

जालंधर( PLN)जालंधर के थाना नंबर 7 के अंतर्गत पड़ते न्यू राजा गार्डन मीठापुर रोड के रहने वाले गुरपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरचरण सिंह ने घर में पंखे पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। गुरपाल सिंह के दो बच्चे औऱ पत्नी प्रीति बठिंडा अपने मायके किसी शादी समारोह में गई हुई थी। पीछे से घर में अकेले गुरपाल सिंह ने आत्महत्या कर ली।

 

गुरपाल सिंह केनरा बैंक फगवाड़ा में बतौर चीफ मैनेजर काम कर रहा था। पत्नी प्रीति सरकारी स्कूल में टीचर हैं।

 

 

थाना सात के प्रभारी कमलजीत सिंह ने मौके पर जाकर शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।