You are currently viewing जालंधर के दूल्हे के साथ दुल्हन ने कर दिया ‘खेला’, बारात लेकर गया और बैरंग लौटा

जालंधर के दूल्हे के साथ दुल्हन ने कर दिया ‘खेला’, बारात लेकर गया और बैरंग लौटा

मोगा: मोगा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दुबई से आई एक बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। दुल्हन ने शादी से ठीक पहले ही गायब होकर दूल्हे के साथ धोखाधड़ी की है।

दुल्हे दीपक ने बताया कि वह मूल रूप से जालंधर का रहने वाला है और अब दुबई में रहता है और चार साल पहले इंस्टाग्राम पर मोगा की रहने वाली मनप्रीत कौर से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी का फैसला किया। मनप्रीत ने 2 दिसंबर को शादी की तारीख तय की और दीपक से 50-60 हजार रुपये भी ले लिए। हालांकि, शादी से कुछ दिन पहले मनप्रीत ने अपने पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर शादी की तारीख आगे बढ़ा दी।

दीपक जब बारात लेकर मोगा पहुंचा तो मनप्रीत ने अपना फोन बंद कर लिया और गायब हो गई। दीपक को पता चला कि मोगा में कोई रोज गार्डन नाम का पैलेस भी नहीं है, जहां मनप्रीत ने उसे मिलने के लिए कहा था। दीपक ने मोगा सिटी साउथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

the-bride-played-a-game-with-the-groom-from-jalandhar