You are currently viewing जालंधर में खेतों से मिली खून से सनी युवक की लाश, सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान; 19 दिसंबर से गायब था मृत्क

जालंधर में खेतों से मिली खून से सनी युवक की लाश, सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान; 19 दिसंबर से गायब था मृत्क

जालंधर: जालंधर के कस्बा नकोदर में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जालंधर के तिलक नगर निवासी मुकुल कुमार (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

19 दिसंबर की शाम से मुकुल कुमार लापता थे। उनके पिता सतपाल ने बताया कि मुकुल अपनी बाइक से नकोदर स्थित एक धार्मिक स्थल पर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन मुकुल का कोई पता नहीं चला। बाद में, मुकुल का शव नकोदर जालंधर हाईवे पर आलू के खेत में मिला। शव पर तेज धार हथियार से वार के निशान थे।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह और थाना नकोदर सदर के एसएचओ बलजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

the-body-of-a-young-man-soaked-in-blood-was-found-in-the-fields-in-jalandhar