You are currently viewing बुरी खबर: लोन लेने वालों को देश के सब से बड़े बैंक ने दिया झटका, ब्याज दर में की बढ़ोत्तरी, अब बढ़ जाएगी आप की EMI

बुरी खबर: लोन लेने वालों को देश के सब से बड़े बैंक ने दिया झटका, ब्याज दर में की बढ़ोत्तरी, अब बढ़ जाएगी आप की EMI

नई दिल्ली: देश में महंगे टमाटर, महंगी सब्जियों, दाल-चावल ने पहले से लोगों की जेब ढीली कर रखी है। उधर देश के सबसे बड़े बैंक SBI से अपने कर्जदारों को जोर का झटका दे दिया। अगर आपने भी एसबीआई से कर्ज लिया है तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। जिसकी सीधा असर आपके होम लोन की ईएमआई पर होगा।

एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट आधारित ब्याज दर यानि MCLR में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। बैंक के इस फैसले से सभी प्रकार के कर्जदारों के लिये मासिक किस्त यानि EMI बढ़ जाएगी।

ये नई दरें 15 जुलाई, 2023 से लागू हो रही हैं। बैंक के फैसले के बाद ओवरनाइट MCLR 7.95% से 8% हो गई है। वहीं एक महीने के लिए 8.15 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.15 प्रतिशत , 6 महीने के लिए 8.45 प्रतिशत, 1 साल में 8.55 प्रतिशत, दो साल में 8.65 प्रतिशत और तीन साल के लिए 8.75 प्रतिशत कर दिया है।

किन ग्राहकों को झटका
बैंक के इस फैसले का असर फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर लोन लेने वाले ग्राहकों पर होगा न कि फिक्स्ड इंटरेस्टर रेट पर। एमएसीएलआर बढ़ने के बाद EMI रीसेट डेट पर ही बढ़ेगी। MCLR रेट बढ़ने से होम लोन की ईएमआई के साथ-साथ व्हीकल लोन भी महंगे हो जाएंगे।

The biggest bank of the country gave a blow to the borrowers, the interest rate increased, now your EMI will increase