You are currently viewing बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर Innocent Hearts के विद्यार्थियों को किया जागरूक

बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर Innocent Hearts के विद्यार्थियों को किया जागरूक

जालंधर: बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से इनोसैंट हाट्र्स ग्रु के स्कूल ऑफ मैडीकल लैब्स साईंस ने ‘दिशा एक अभियानÓ के तहत दृष्टिबाधित और अंधे न के बारे में छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘विश्व दृष्टि दिवस’ मनाया। इस वैश्विक जागरूकता दिवस र डाक्टर रोहन बौरी (एम.बी.बी.एस., एम.एस. ऑ थैल्मोलॉजी) एफ.आर.आर.एस. फैलो इन फेको-रिफ्रैक्टिव) ने छात्रों को रिफ्रैक्टिव त्रुटियों मोतियाबिंद, मुधमेह, रेटिनो ैथी और उम्र से संबंधित मैकुलर डीजनरेशन जैसी आंखों की आम समस्याओं से रिचित कराया।

उन्होंने कहा कि मुधमेह व उच्च रक्तचा से पीड़ित लोगों को दृष्टिबाधित होने से बचाने के लिए हर ६ महीने में अ नी आंखों की जांच अवश्य करानी चाहिए। डा. रोहन ने ड्राई आइस की समस्या पर भी जोर दिया, जो डिजिटाइजेशन के कारण हर आयु वर्ग में बहुत आम है। उन्होंने सभी को सलाह दी कि २० के फार्मूले का पालन करें अर्थात् आंखों को स्वस्थ रखने के लिए हर २० मिनट के बाद २० बार आंखें झ काएं।

The Baury Memorial Trust raised awareness among Innocent Hearts students on World Sight Day