You are currently viewing चंडीगढ़ में बैंक लूटने की कोशिश नाकाम, पंजाब पुलिस ने प्लॉन बना रहे दो युवकों को अवैध हथियारों समेत दबोचा

चंडीगढ़ में बैंक लूटने की कोशिश नाकाम, पंजाब पुलिस ने प्लॉन बना रहे दो युवकों को अवैध हथियारों समेत दबोचा

खन्ना: तिहाड़ जेल से पैरोल पर आकर वापिस न लौटने वाले बदमाश और उसके साथी को अवैध हथियारों समेत काबू किया। दोनों आरोपी चंडीगढ़ की एक बैंक लूटने की प्लानिंग कर रहे थे। इससे पहले यह यूपी में 1.40 लाख की लूट को अंजाम दे चुके हैं।

इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी गुरशरनदीप सिंह गरेवाल ने बताया कि जुगराज सिंह वासी उत्तराखंड के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 8 मामले दर्ज है। इसके तहत वह जेल से पैरोल पर आया था और बाद में वापिस नहीं लौटा। अब जुगराज के साथी बलविंदर सिंह जोकि हरिद्वार रहता है, को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खन्ना पुलिस ने जुगराज औऱ उसके साथी हरमनप्रीत सिंह वासी यूपी को काबू किया है। दोनों के पास से 3 पिस्तौल औऱ 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

The attempt to rob the bank in Chandigarh failed, the Punjab Police arrested two young men making illegal plans with illegal weapons