लुधियाना: लुधियाना के गांव गिदड़ांवाली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक 15 वर्षीय किशोर ने अपनी माँ के बैंक खाते से ऑनलाइन माध्यम से 10 लाख रुपए उड़ा दिए। इस बात का पता चलने के बाद से ही किशोर लापता है। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार, बलविंदर कुमार ने बताया कि उनका 15 वर्षीय भतीजा हरमन, जो दसवीं कक्षा का छात्र है, वीरवार को अपनी माँ के साथ बैंक गया था। उसकी माँ बैंक से कुछ पैसे निकलवाने गई थी। इसी दौरान हरमन अपनी माँ को चाबी देकर लघुशंका करने की बात कहकर चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा, तो चिंतित माँ ने परिजनों के माध्यम से खुईयांसरवर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी।
थाना प्रभारी रणजीत सिंह और डीएसपी द्वारा मामले की जांच करने पर पता चला कि किशोर का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि वह डर के मारे कहीं चला गया है। उसकी माँ ने पुलिस को बताया कि उनके बैंक खाते में 10 लाख रुपए थे, जो अब पूरी तरह से खाली हो चुके हैं।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किशोर ने इतने पैसे शेयर मार्केट में गंवाए हैं या वह किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और लापता किशोर की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने ऑनलाइन लेन-देन की सुरक्षा और बच्चों द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
View this post on Instagram
The act of a 15-year-old boy: He stole not 1-2 but 10 lakh rupees from his mother’s account