You are currently viewing पंजाब में पैसो के लेनदेन को लेकर दंपति पर फायरिंग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक पिस्तौल और 6 कारतूस भी बरामद

पंजाब में पैसो के लेनदेन को लेकर दंपति पर फायरिंग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक पिस्तौल और 6 कारतूस भी बरामद

जगराओं: जगराओं के मुल्लापुर दाखा स्थित प्रेम नगर में एक किराना दुकानदार दंपति पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल, 6 कारतूस और 2 खोल बरामद किए हैं।

आरोपी की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ छिंदा, निवासी गांव हिस्सोवाल के रूप में हुई है। एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दंपति के बीच एक लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी फाइनेंस का काम करता है और पीड़ित दंपति से पैसो का लेन देन चल रहा था।

शुक्रवार देर रात शराब के नशे में धुत आरोपी दुकान पर पहुंचा और दंपति से बहस करने लगा। इस दौरान उसने गुस्से में आकर दंपति पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस, मुल्लापुर के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल राज कुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल दंपति को पहले सुधार के सिविल अस्पताल और फिर लुधियाना रेफर किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

The accused who opened fire on a couple over money transaction in Punjab was arrested by the police