लुधियाना: लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने सीआईए वन में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन किसी को कुछ पता भी नहीं चला। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और सीआईए इंचार्ज मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि आरोपी जतिंदर सिंह को जसपाल बांगर स्थित एक फैक्टरी में चार दिन पहले लूट के दौरान गोली चलने से मजदूर की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह पुलिस रिमांड पर था। पुलिस उससे पूछताछ कर बाकी के आरोपियों का पता लगाने में जुटी थी। शुक्रवार देर रात को आरोपी जतिंदर सिंह ने थाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
The accused arrested in the murder case during the robbery in Ludhiana hanged in CIA forest