You are currently viewing 24 घंटे में कर दिया हिसाब, पुलिसकर्मी की जान लेने वाले रॉकी को एनकाउंटर में मार गिराया

24 घंटे में कर दिया हिसाब, पुलिसकर्मी की जान लेने वाले रॉकी को एनकाउंटर में मार गिराया

नई दिल्ली: दिल्ली में कांस्टेबल किरणपाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। शनिवार तड़के तीन बदमाशों ने किरणपाल पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। शनिवार तड़के गोविंदपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल किरनपाल गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने संदेह के आधार पर तीन युवकों को रोका था। विवाद के बाद आरोपियों ने कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने एक अभियान चलाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आधी रात को पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी संगम विहार इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें रॉकी घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर लोगों का दिल जीत लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी को ढेर कर दिखाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

The account was settled in 24 hours, Rocky, who killed the policeman