You are currently viewing स्कूल पर आतंकियों ने बोला हमला, हॉस्टल में लगा दी आग; 38 छात्रों समेत 41 लोगों की मौत

स्कूल पर आतंकियों ने बोला हमला, हॉस्टल में लगा दी आग; 38 छात्रों समेत 41 लोगों की मौत

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश यूगांडा में संदिग्ध आतंकियों ने एक स्कूल पर हमला किया। इस हमले के बाद घटनास्थल से 41 शवों को बरामद किया गया है। नृशंस हमले में बरामद किए गए शवों में से 38 छात्रों के हैं। इस हमले को यूगांडा की सीमा पर मौजूद मपोंडवे शहर में अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) ने शुक्रवार को मपोंडवे शहर में लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल पर हमला बोला। ADF पड़ोसी मुल्क कांगो के पूर्वी हिस्से में बने अपने बेस से वर्षों से हमला कर रहा है।

मपोंडवे के मेयर सेलेवेस्ट मैपोज ने कहा कि मारे गए लोगों में 38 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा एक गार्ड और स्थानीय समुदाय के दो लोगों की भी मौत हुई है। इन सभी को गोलियों से भून दिया गया था। दरअसल, जिन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उनके संबंध इस्लामिक स्टेट से हैं। वहीं, अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आतंकियों ने कांगो की सीमा के नजदीक मौजूद स्कूल पर हमला बोला, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हुई। उनके आंकड़ों पर सवाल भी उठ रहे हैं।

पुलिस ने हमले का आरोप सीधे तौर पर अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) पर लगाया है। उनका कहना है कि एडीएफ के लड़ाकों ने भी स्कूल पर हमला बोला। जिस स्कूल पर हमला बोला, वह यूगांडा के कासेसे जिले में है, जो कांगो की सीमा से 2 किलोमीटर दूर मौजूद है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि एक हॉस्टल में आग लगा दी गई और फूड स्टोर को लूटा गया। अभी तक उसमें 25 शवों को बरामद किया गया है और उन्हें अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Terrorists attacked the school, set fire to the hostel; 41 people including 38 students died