You are currently viewing पंजाब में बदमाशों का आतंक: गारमेंट्स शॉप में घुसकर तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा, 78 हजार की नकदी लेकर फरार; लोगों के वाहन भी तोड़े

पंजाब में बदमाशों का आतंक: गारमेंट्स शॉप में घुसकर तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा, 78 हजार की नकदी लेकर फरार; लोगों के वाहन भी तोड़े

लुधियाना: लुधियाना के टिब्बा रोड पर दिनदहाड़े हुई लूटपाट और दुकानदारों पर हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। करीब 15 से 20 लोगों के एक समूह ने एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और दुकानदार लवदीप को पीटा। हमलावरों ने दुकान से 78 हजार 800 रुपये की नकदी और एक मोबाइल फोन भी लूट लिया।

घटना के अनुसार, कुछ दिन पहले मोहल्ले में हुए विवाद में लवदीप ने मध्यस्थता की थी। इसी बात से नाराज होकर हमलावरों ने लवदीप की दुकान को निशाना बनाया। उन्होंने दुकान के शीशे तोड़े, वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और मोहल्ले में ईंट-पत्थर बरसाए।

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने लवदीप की शिकायत पर जसपाल राणा, मनोज कुमार, नमन बांसल, अमन नागपाल, करनप्रीत, दीपक कुमार सहित 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

terror-of-miscreants-in-punjab-vandalised-garment-shop-beat-up-shopkeeper