You are currently viewing पंजाब में भयानक हादसा, 40 बकरियों समेत 2.5 लाख रुपए, विवाह के लिए दहेज और घर का सामान जल कर राख

पंजाब में भयानक हादसा, 40 बकरियों समेत 2.5 लाख रुपए, विवाह के लिए दहेज और घर का सामान जल कर राख

बठिंडाः स्थानीय शहर की झीलों के नजदीक स्थित गुरु नानक पुरा में गुरुवार सुबह एक दुखद दुर्घटना हुई। जहां आग लगने के कारण गरीब परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। यहां तक ​​कि परिवार की 40 बकरियों की भी जलने से मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, परिवार की दो बेटियों की शादी के लिए इकट्ठा किया गया दहेज, सोने के गहने और ब्याज पर लिए गए 2.5 लाख रुपये भी जलकर राख हो गए।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले, गरीब परिवार का सारा आशियाना और लड़कियों के सपने जलकर राख हो गए।

इस घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है और लोगों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से इस गरीब परिवार को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। साथ ही, लोगों ने समय पर लड़कियों की शादी सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय मदद की मांग की है।